Loading...
अभी-अभी:

टिकट कटने से नाराज युवा दलित नेता ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

image

Apr 17, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 | मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. इस बीच कांग्रेस की मुश्किल एक बार फिर बढ़ गई है. यहां पार्टी के एक दिग्गज नेता ने पांजा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. देवाशीष जरारिया कांग्रेस के युवा और दलित नेता थे.

2019 में लोकसभा लड़े थे चुनाव...

2019 में भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहे देवाशीष जरारिया ने आज अपने इस्तीफे की घोषणा की। उनकी पहचान पार्टी के युवा दलित नेता के तौर पर है. पार्टी छोड़ते वक्त उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की जिम्मेदारी ली है. कांग्रेस ने मुझे दूध में पड़ी मक्खी की तरह फेंक दिया.

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप...

उन्होंने कहा कि पार्टी 5 साल से वादा कर रही थी कि मुझे भिंड से लोकसभा का टिकट दिया जाएगा. लेकिन समय के साथ वे सभी फिर चले गए। मैंने दिन-रात मेहनत की, लेकिन गुटबाजी से कांग्रेस को हरा दिया. इस पार्टी में भीतरघात करने वालों को ही अधिक सम्मान दिया जाता है, जो मेरे चरित्र में नहीं है. पार्टी ओबीसी और महिलाओं की बात तो करती है लेकिन टिकट नहीं देती. इस बार पार्टी ने देवाशीष की जगह भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से देवाशीष परेशान थे.

Report By:
ASHI SHARMA