Loading...
अभी-अभी:

पति से नाराज पत्नी 6 महीने से रह रही थी मायके में, पति ने लगाई फांसी...

image

Oct 29, 2019

अज़हर शेख : दीपावली पर्व पर पत्नी और बच्चों से दूर पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पत्नी पिछले 6 माह से अपने मायके में अपने बच्चों के साथ पति के शराब पीने की बात से नाराज होकर चली गई थी तो वहीं मृतक पत्नी और बच्चों के जाने के बाद तनाव में चल रहा था और उसी बीच दीपावली पर्व पर अकेले अपने आपको तनाव में रखकर आज उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। 

इंदौर के मूसाखेड़ी मैं रहने वाला अविनाश पुताई का काम कर अपने परिवार का लालन पोषण करता था लेकिन अविनाश को शराब पीने की काफी लत पड़ चुकी थी और इसी लत के चलते मृतक अविनाश की पत्नी ने अविनाश से विवाद कर छह माह पूर्व अपने माईके चली गई थी। बच्चों के साथ उसके बाद से ही मृतक अभिनाश तनाव में चल रहा था और वहीं दीपावली पर्व पर बीवी बच्चों दूर होने के चलते वह काफी शराब पीने का आदी हो गया था और उसके चलते उन्हें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।