Loading...
अभी-अभी:

असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ने का मामला आया सामने, जल्द ही की जाएगी कानूनी कार्रवाई

image

Dec 28, 2018

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट तहसील के ग्राम मिट्ठान गढ़ के समीप स्थित देवस्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आज रात्रि को देवनारायण जो कि गुर्जर समाज के इष्ट भगवान हैं  अन्य हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ा गया घटना का सुबह पता चलने पर आसपास के ग्रामीण लोग इकट्ठा हुए और इस घटना की घोर निंदा की प्रशासन को सूचना मिलने पर एसडीओपी आलोट तहसीलदार एसडीएम आलोट एवं प्रीतमसिंह तेलगांव बरखेड़ा टीआई भी अपने टीम के साथ मौके पर  पहुंचे।

ग्राम वासियों में आक्रोश

इस घटना को लेकर मिठन गढ़ ग्राम वासियों में आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है नित्य प्रतिदिन नए-नए घटनाएं होने लगी है कभी भगवा झंडे जलाए जाते हैं कभी जैन साधु संतों को छेड़ा जाता है और कभी हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ा जाता है कहीं न कहीं इन सब का कारण प्रदेश की कांग्रेस सरकार है थाना प्रभारी प्रीतमसिंह तेलगांव बरखेड़ा ने बताया कि शरारती तत्व की खोजबीन जारी है यदि कोई शक के घेरे में  आता है तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।