Loading...
अभी-अभी:

आर्मी अधिकारी नहीं बन सका तो फर्जी अधिकारी बन बैठा

image

Mar 2, 2019

अज़हर शेख- इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो अपने आप को आर्मी का अधिकारी बतलाकर लोगों से ढगी का काम करता था। स्वयं को आर्मी अफसर दिखा कर आर्मी से सामान दिलाने के नाम पर पैसे लेकर रफूचककर हो जाता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी मशक्क्त के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।

लड़कियों को भी अपने प्रेम के जाल में फंसाकर कर रहा था धोखाधड़ी

आर्मी अधिकारी नहीं बन सका तो फर्जी तौर पर ही अपने आप को आर्मी की वर्दी पहनकर आर्मी कैप्टन बन गया। फिर करने लगा ठगी की वारदात। क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में जकड़े गये शातिर आरोपी का नाम है शुभमकान्त चतुर्वेदी। जो मूलतः मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिला का रहने वाला है। इंदौर में पिछले दो तीन सालों से जगजीवनराम में रह रहा था और आर्मी की वर्दी पहनकर शहर में लोगों को आर्मी का कभी मेजर, तो कभी कैप्टन बतलाकर, अपनी बातों में उलझाकर आर्मी कैन्टीन से सामान दिलाने के नाम पर लोगों से रकम वसूलता था। ये आरोपी पैसे पहले अपने खाते में डलवा लेता था और मोबाईल बंद कर भाग जाता था। वहीं कुछ लड़कियों को भी अपने प्रेम के जाल में फंसाकर धोखाधड़ी कर रहा था। पकड़ा गया आरोपी आर्मी का अधिकारी बनकर अब तक बहुत से लोगों को ठग चूका है। क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए आरोपी से और भी अन्य मामले में पूछताछ कर रही है।