Loading...
अभी-अभी:

कर्ज और बेरोजगारी से परेशान युवक ने अपने लिए मांगी इच्छा मृत्यु

image

Mar 2, 2019

सुशील सलाम- कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के बालकिशन कौमोर्य ने ठेकेदार और निक्को कंपनी प्रबंधन के द्वारा तीन महीने से माल ढुलाई का पैसा नहीं देने का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस सिलसिले में क्षेत्र के विधायक अनूप नाग को आवेदन दिया है। वहीं बाल किशन कौमोर्य ने बताया कि अंतागढ़ क्षेत्र में स्थित चारगांव मेटाबोदली लौह अयस्क खदान निक्को जायसवाल कंपनी द्वारा खनन कार्य संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के बेरोजगार अपने लिए रोजगार का अवसर देखते हुए, लौह अयस्क परिवहन कार्य हेतु भिन्न-भिन्न फायनेस कंपनी के माध्यम से ट्रक ख़रीदे हैं। उन बेरोजगार व्यक्तियों में से एक मैं हूँ, परन्तु परिवहन ठेकेदार द्वारा समय पर परिवहन भाड़ा भुगतान नहीं करने के कारण मेरी आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

परिवहन ठेकेदार की मनमर्जी और तानाशाही रवईये से हुआ परेशान

किशन कौमोर्य ने अपनी पीड़ा का बयान करते हुये आगे बताया कि मेहनत करने के उपरांत भी अपनी कमाई के पैसे के लिए गिड़गिड़ाकर मांगना पड़ता है। फिर भी भुगतान नहीं किया जाता। मेरी गाड़ी का क़िस्त पहले से ही डीव चल रहा है। जिससे की गाड़ी खिचानें का भय लगा रहता है। उस पर परिवहन ठेकेदार की मनमर्जी और तानाशाही रवईये से परेशान हूँ। जिसके चलते कर्ज के बोझ तले दबते जा रहा हूँ। ठेकेदार के द्वारा इस तरह से मुझे आर्थिक एव मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण मरने की इच्छा है और और इच्छा मृत्यु की मांग करता हूँ। परिवहन ठेकेदार ने मेरे समक्ष ऐसी हालत उत्पन्न कर दी है कि ट्रक बेच दिया जाए या फिर आत्म हत्या करने के आलावा, कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। परिवहन ठेकेदार के अत्याचार के कारण मैं मानसिक रूप से टूट चुका हूँ। अपनी मौत का सम्पूर्ण जिम्मेदार परिवहन ठेकेदार पर्व बिल्ड्कान होगा, ऐसा उन्होंने कहा है।