May 1, 2020
सतीश दुबे : घर के बाहर खेल रहे 6 वर्षीय मासूम का तीन लोगों ने अपहरण का प्रयास किया है। यह तो घर वालों की किस्मत ही थी कि, अचानक मां ने आवाज दी और बच्चा घर के अंदर चला गया और अपहरणकर्ताओं के मंसूबे असफल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी में जुट गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडीशनल एसपी देहात सुरेंद्र ग़ौर भी मौक़े पर पहुँचे और परिजनों से चर्चा की।
बच्चे के अपहरण का प्रयास
नगर की चीनोर रोड स्थित हरिजन छात्रावास के पास रहने वाले आई.आई एजुकेशन स्कूल संचालक अभिषेक श्रीवास्तव का 6 वर्षीय पुत्र आर्यमन घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और एक नए बच्चे को गोद में उठाने का प्रयास किया, पर मोटरसाइकिल दूर खड़ी होने के कारण वह रुक गया। जब तक उसने अपने साथियों को बुलाया तभी अचानक मां ने बच्चे को आवाज दे दी और बच्चा घर के अंदर चला गया। पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
3 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
जब परिजनों को अंदेशा हुआ तो सीसीटीवी देखा गया, जिससे यह घटना उजागर हुई। बाद में सभी लोग डबरा के देहात थाने पहुंचे यहां पुलिस को सीसीटीवी उपलब्ध कराया जिसके आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल किन कारणों के चलते अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था यह कहना अभी मुश्किल है पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है।