Loading...
अभी-अभी:

ऑटो और टेंपू अब कहीं भी रूक कर नहीं बैठा सकेंगे सवारी, बनाए जाएंगे प्रीपेड ऑटो बूथ  

image

Feb 25, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर शहर में चलने वाले ऑटो और टेंपू अब कहीं भी रुक कर सवारियों को नहीं बिठा सकेंगे। इसको लेकर शहर में अब 180 बूथ और स्टॉपेज बनाए जाएंगे। जिसके बाद निर्धारित जगह से ही सवारियों को टेंपो और ऑटो उपलब्ध हो सकेंगे और शहर के ट्रैफिक में भी सुधार होगा।

अवैध रूप से शहर में चल रहे टेंपो पर होगी कार्यवाही

दरअसल शहर में चल रहे टेंपों को सवारियों के लिए निर्धारित स्थान पर रोकने के साथ ही आसानी से लोगों को शहर में ऑटो मिल सके, इसको लेकर प्रशासन ने शहर भर में टेंपो के लिए निर्धारित जगह चिन्हित किया है। जहां ऑटो के लिए भी प्रीपेड बूथ बनाए जाने को लेकर नगर निगम और परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ ही टेंपो, ऑटो यूनियन को निर्देश दिया गया है। जिसके तहत शहर भर में 180 स्टॉपेज और बूथ बनाए जाएंगे। साथ ही शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए अवैध रूप से शहर में चल रहे टेंपो पर कार्यवाही की जाएगी। अभी तक शहर में अनियंत्रित तरीके से सवारी वाहनों का संचालन हो रहा था। ऑटो और टेंपू कहीं पर भी खड़े होकर सवारी भर लेते थे, लेकिन स्टॉपेज बनने से जहां एक और शहर का यातायात सुधरेगा तो वहीं सवारियों को भी चिन्हित जगह से वाहन मिल सकेंगा।