Loading...
अभी-अभी:

गौवंश की तस्करी करते तीन लोग गिरफ्तार, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई

image

Feb 25, 2019

टी. एल सिन्हा- मगरलोड -विकासखंड मगरलोड की ग्राम भोथीडीह निवासी कृषक राकेश सिन्हा की लिखित शिकायत पर मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध रूप से 19 नग मवेशियों (गोवंश) को तीन लोग क्रूरतापूर्वक पैदल मारते पीटते ग्राम भोथीडीह तरफ से ले जा रहे थे। जिस पर मौके में ही किसानों द्वारा पूछने पर गोलमोल जवाब देने पर मगरलोड पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा डम्मन साहू पिता  स्वर्गीय विशाली राम साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम कलार तराई थाना अर्जुनी, चमरू राम साहू पिता स्वर्गीय भगोली राम साहू उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम नवागांव थाना मगरलोड एवं मनोज कुमार सिन्हा पिता स्वर्गीय मंतु राम सिन्हा ग्राम पंचायत झाझरकेरा थाना मगरलोड लोगों को मवेशियों को पैदल परिवहन करने एवं मालिकाना हक होने संबंधी दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया। जो मालिकाना हक होने से संबंधी कोई दस्तावेज नहीं होना बताए। जिस पर गोवंश की तस्करी होना पाया गया। उक्त मवेशियों को गवाहों के समक्ष रखा गया एवं विधिवत जप्ती पत्रक बनाकर पुलिस ने अपने कब्जा में ले लिया। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 04, 06, 10 के तहत अपराध कायम कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी एवं सभी गोवंश को सुरक्षित पांडुका सिरकट्टी गौशाला में रखा गया है।

पकड़े गए पशुओं को रखने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं

मगरलोड इलाके में कई दिनों से गोवंश मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है। लेकिन मगरलोड क्षेत्र में गोवंश को पकड़ने के बाद रखने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं होने के कारण, कई समाज सेवी इस पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण मवेशियों को कोचियों के सुपुर्द कर दिया जाता है। सरकार अगर मवेशियों की सुरक्षित स्थान सुनिश्चित करती है तो इलाके में हो रहे गौवंश की अवैध तस्करी को रोकी जा सकती है। जिससे कई बेजुबान मवेशियों की जान समाजसेवी लोग बचा सकते हैं। गोवंश की तस्करी की कार्रवाई पर मगरलोड के कई समाजसेवीयों ने कृषक राकेश सिन्हा एवं पुलिस विभाग की सराहना की है। तीन लोगों को तस्करी करते पकड़ने व गिरफ्तार करने पर कई कोचियों की भीड़ मगरलोड थाने में देखी गई जिससे गौवंश तस्करों में हड़कंप मची हुई है।