Loading...
अभी-अभी:

आयुष मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ एवं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने किया सीहोर आयुष कार्यालय भवन का लोकार्पण

image

Feb 25, 2020

आयुष, चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ.विजय लक्ष्मी साधौ के मुख्य आतिथ्य एवं गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आयुष कार्यालय भवन, सीहोर का लोकर्पण संपन्न हुआ।

कोई भी जिला पिछडा़ नहीं रहेगा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोई भी जिला पिछडा़ नहीं रहेगा। संसाधनों की कमी एवं विपरीत परिस्थितियों में भी विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंचकर्म, शिरोधारा की सुविधा एवं सोनोग्राफी मशीन जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

आयुष विभाग का महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री अकील ने अपने उदबोधन में कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे विकास में आयुष विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आयुर्वेदिक औषधियों से किसी भी प्रकार के विपरीत प्रभाव की संभावना नहीं रहती है। उन्होंने विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से जनसेवा करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया।