Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः 15 दिनों से अंधेरे में रह रहे हैं बैगा आदिवासी

image

Aug 2, 2019

अमित चौरसिया- मंडला जिले के विकासखंड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत जमुनिया के पोषक ग्राम डोभी में सरकार द्वारा 24 घण्टे बिजली देने की बात झूठी साबित होती नजर आ रही है। यहाँ पर पिछले करीब 15 दिनों से लाइट बंद हैं। जिससे डोभी ग्राम की पुरानी बस्ती के लगभग 50 बैगा आदिवासी परिवार अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार सम्बंधित लोगों से शिकायत की गई है लेकिन इस ओर ना तो कोई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और ना ही कोई अधिकारी।

बिजली के अभाव का जनजीवन पर पड़ा रहा बुरा असर

प्रदेश सरकार के नुमाइंदे कितने भी वादे कर लें कि हम 24 घण्टे बिजली दे रहे हैं, लेकिन मंडला जिले के ग्राम डोभी में यह बात झूठी साबित होती नजर आ रही है। बता दें, यहाँ गांव में पिछले करीब 15 दिनों से लाइट नहीं है। पूरा गांव 15 दिनों से शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है। जिस वजह से बैगा आदिवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट न होने की वजह से रात्रि के समय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही ऊपर से बरसात का मौसम होने की वजह से ग्रामीणजनों को रात्रि के समय में सांप, बिच्छू काटने का भी डर सता रहा है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि बैगाओं और आदिवासियों के उत्थान की बात करने वाले अधिकारी या जनप्रतिनिधी या 24 घण्टे बिजली देने वाली सरकार के नुमाइंदे आखिर क्यों इस ओर ध्यान नही दे रहे। इन्हीं सभी लापरवाहियों की वजह से लगता है कि 24 घण्टे बिजली देने वाली बात कहीं न कहीं झूठी साबित होती नजर आ रही है या फिर जानबूझ कर सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा इस योजना को फेल किया जा रहा है।