Apr 28, 2024
Attack on Banda MLA Virendra Singh Lodhi Lambardar: एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के सागर जिले में 7 तारीख को मतदान की तैयारी चल रही है. उधर, पुलिस भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का दावा कर रही है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. क्योंकि सागर जिले में बदमाशों को अब पुलिस का डर नहीं रह गया है. इसकी पहचान बरायाठा थाना क्षेत्र में हुई है। जहां बंडा से बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी लंबरदार की गाड़ी पर हमला हुआ है.
विधायक की गाड़ी पर पथराव
बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह लोधी लंबरदार शाहगढ़ क्षेत्र के दौरे पर गए थे। वहां से बंडा लौट रहे थे। रास्ते में करई गांव की घाटी के पास हादसा हो गया। इसके बाद तुरंत विधायक थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. विधायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है. थाने से ढाई किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर विधायक की गाड़ी पर पथराव किया गया. शिकायत पर धारा 336 और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है.
