Loading...
अभी-अभी:

'यह ममता बनर्जी की सबसे बड़ी गलती है': संदेशखाली मुद्दे पर जेपी नड्डा का हमला

image

Apr 28, 2024

JP Nadda's attack on Mamata Banerjee: देश में लोकसभा चुनाव की गूंज गूंज रही है. इस बीच नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सोचती हैं कि वह लोगों को डराकर चुनाव जीत लेंगी तो यह ममता बनर्जी की सबसे बड़ी गलती है.

'वह है ममता बनर्जी की सबसे बड़ी गलती'

जेपी नड्डा ने टीएमसी अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि शेख शाहजहां जैसे लोग ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं के लिए खतरा बन गए हैं. वहां गई जांच एजेंसियों पर जानलेवा हमला किया गया. संदेशखाली में जनता की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को उतरना पड़ा है. क्या जनता को डराकर और उनकी जान लेकर चुनाव जीत जाएंगी ममता बनर्जी? अगर ममता बनर्जी को ऐसा लगता है तो ये उनकी सबसे बड़ी गलती है.

बीजेपी 35 सीटें जीतेगी

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल में जहां शास्त्रीय गीत सुनने चाहिए वहां बम और पिस्तौल मिल रहे हैं. ममता बनर्जी आपने बंगाल को क्या बना दिया? क्या सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानन्द जैसे लोगों ने ऐसे बंगाल की कल्पना भी की थी? जनता आपको जबरदस्त जवाब देगी और बीजेपी 35 सीटें जीतेगी. बीजेपी ने संदेशखाली पीड़िता को टिकट देकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. बीजेपी ने ममता बनर्जी को दिखा दिया है कि संदेशखाली की ये महिलाएं अकेली नहीं हैं.

इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ममता बनर्जी सरकार पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि संदेशखाली में एनएसजी कमांडो और सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी में शाहजहां शेख के आवास से बंगाल पुलिस के सरकारी हथियार (कोल्ट रिवॉल्वर) समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे.

Report By:
Author
ASHI SHARMA