Loading...
अभी-अभी:

माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय अधिकारी को भाजपाइयों ने बनाया बंधक

image

Jul 14, 2018

इंदौर के माध्यमिक शिक्षा मंडल के दफ्तर में आज भाजपा से जुड़े एक संगठन ने जमकर हंगामा मचाया, इस दौरान भाजपाइयों ने ना सिर्फ सरकारी दफ्तर में नारेबाजी की बल्कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय अधिकारी को भी उन्हीं के कक्ष में बंधक बना लिया। दरअसल पूरा मामला छात्रो के बोर्ड परिवर्तन से जुड़ा हुआ है शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के लिए एक बोर्ड से दूसरे बोर्ड में प्रवेश के लिए 10% का नियम लागू किया गया है जिसके विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी के साथ जमकर बहस हुई। 

भाजपाइयों का आरोप था कि शिक्षा विभाग की लापरवाही और तुगलकी फरमान के कारण पूरे संभाग में हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी अपने द्वारा लागू किए गए इस 10% सही निर्णय को वापस लेकर इस प्रक्रिया को स्वतंत्र नहीं करते, तब तक ना तो अधिकारी को बाहर निकलने दिया जाएगा और ना ही वह खुद उनके दफ्तर से बाहर जाएंगे।

इस पूरे मामले में जब अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा की गई मांग के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए 2 से 3 दिन का समय लगता है जिसे नकारा नहीं जा सकता इसलिए भाजपाइयों द्वारा की जा रही तत्काल कार्रवाई की मांग को अभी पूरा नहीं किया जा सकता।