Loading...
अभी-अभी:

जॉब फेयर में उमड़ी युवाओं की भीड़, 8 हजार युवाओं ने कराए रजिस्ट्रेशन

image

Jul 14, 2018

एम.पी. टूरिज्म बोर्ड द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एव हॉस्पिटालिटी कौशल काउंसिल और जिला प्रशासन द्वारा डीएवीवी ऑडिटोरियम में शुरु हुए जॉब फेयर में सुबह 8 बजे से ही इंदौर और उज्जैन संभाग की युवाओं की भीड़ उमड़ पडी। लगभग 8 हजार युवाओं ने दोपहर 02 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराए।

18 हजार नौकरियों के लिए जिला प्रशासन ने डीएवीवी यूनिवर्सिटी में आईआईपीएस, स्कूल ऑफ योगा सहित आॅडिटोरियम में लगभग 26 कक्षों में इटरव्यू कक्ष बनाए जहां शहर की कंपनी सहित इंटरनेशनल कंपनी रोही ग्लोबल सर्विस के माध्यम से कंपनियों ने ऑन द स्पॉट इटरव्यू की व्यवस्था की जिसमें 5 वीं पास से डिग्रीधारियों तक के लिए जॉब प्लेसमेंट रखा गया हैं। जिला प्रशासन और एमपी टूरिज्म बोर्ड ने होटल मैनेजमेंट सहित फ्रेशर छात्रों तथा तीन से चार वर्ष के अनुभवधारियों को इंटरव्यू का मौका दिया। कलेक्टर निशांत वडवडे ने कहा की किसी व्यक्ति को रोजगार देने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता, आने वाले महीनों में भी इस तरह का रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।