Loading...
अभी-अभी:

नशे के खिलाफ एकजुट हुई संस्थाए, सबधानी एजुकेशन ने नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम

image

Jul 14, 2018

भोपाल के लालघाटी चौराहे पर सेंकडों की संख्या में लोग जमा हुए, ये सभी लोग भोपाल में बढ़ रहे हुक्का बार का विरोध कर रहे थे आज के समय में युवा पीढ़ी द्वारा हुक्के को स्टेटस सिम्बोल की तरह देखा जा रहा है जो कि न सिर्फ समाज वल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी खतरा है।

भोपाल में तेजी से बढ़ रहे हुक्का बार और भोपाल के युवा में हुक्के की बढ़ती हुई लत को देखते हुए आनंद सब्धाणी एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा हुक्के के खिलाफ मुहिम चलाई गई आनंद सबधानी की इस मुहिम के तहत शहरवासियों की मदद से शुक्रवार को लालघाटी चौराहे पर एकत्रित होकर न सिर्फ हुक्के को अंतिम विदाई दी गयी वल्कि नुक्कड़ के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं ने अपना योगदान दिया, आनंद सबधानी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद सावधानी ने बताया कि शहर में अधिकांश क्षेत्रों में बच्चे छोटी उम्र से ही नशे के आदी होते जा रहे हैं जो की चिंता का विषय है क्योंकि युवा देश का भविष्य है इसलिए युवाओं को नशे से बचाने की आवश्यकता है।