Loading...
अभी-अभी:

भाजपा प्रत्याशी ने की नई परंपरा की शुरुआत, हारे प्रत्याशी ने किया जीतों का सम्मान

image

Dec 23, 2018

अमित निगम - रतलाम सैलाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का चुनाव हारने के बाद नारायण मईड़ा ने एक नई परंपरा का शुरुआत करते हुए जिले के जीते हुए प्रत्याशियों का सम्मान समारोह आयोजित किया सम्मान समारोह में विधायक चैतन्य कश्यप रतलाम दिलीप मकवाना ग्रामीण तथा राजेंद्र पांडे जावरा को आमंत्रित किया गया था सम्मान समारोह के दौरान भाजपा प्रत्याशी रहे नारायण मईड़ा ने कहा कि भले ही सैलाना विधानसभा सीट हार गया  हूं परंतु उम्मीद नहीं हारी है अगली बार हम पूरे दमखम के साथ सैलाना विधानसभा को जीतकर बताएंगे।

हमारे शरीर में जब तक जान है तब तक सैलाना विधानसभा की जनता के लिए अंतिम सांस तक में लड़ता रहूंगा मैंने अपना आधा जीवन तो जनता की सेवा में गुजार दिया है सम्मान समारोह के दौरान विधायक चैतन्य कश्यप ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ छल कर रही है उन्होंने कहा कि इतिहास में एक काम था वह धोलावाड़ डेम का नजर आता था।

मैं बता दूं कि धोलावाड़ डेम सैलाना विधायक की देन नहीं था या डेम रतलाम शहर को पानी देने के लिए बना था और अब सैलाना के लोगों को इससे पानी मिल रहा है दिलीप मकवाना ने कहा कि हमने  नारायण मईड़ा जैसे सशक्त उम्मीदवार के होते हुए सैलाना विधानसभा सीट खोदी यह मुझे बहुत ही आश्चर्य का विषय लगता है सम्मान समारोह के दौरान भारी मात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।