Loading...
अभी-अभी:

नसबंदी आपरेशन के बाद महिला की मौत, पोस्टमार्टम के इंतजार में पथरा गयी परिजनों की आंखें

image

Dec 23, 2018

विजय श्रीवास्तव : जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिये सरकार लाख जतन कर रही है साथ ही अस्पतालों में शिविर आयोजित कर नसबंदी के आपरेशन करवा रही है लेकिन लक्ष्य को पूरा करने के चक्कर में इन आपरेशनों में लापरवाही बरती जा रही है जिसका नतीजा यह सामने आया कि जिले के दो अलग-अलग स्थानों में नसबंदी का आपरेशन करवाने के बाद दो महिलाओं की हालत बिगडी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी, जहां डॉक्टर इसे स्वभाविक मौत बता रहे है वहीं परिजन लापरवाही का आरोप लगाकर न्याय की मांग कर रहे है।

जिले के पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी आपरेशन का शिविर लगा हुआ है इस शिविर में कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंुआ निवासी तखत लोधी की पत्नि कविता का नसबंदी आपरेशन शुक्रवार को डॉक्टरों द्वारा किया गया, आपरेशन के बाद इस महिला की हालत बिगडी तो उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, जब महिला को जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजन भडक गये और आपरेशन में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा दिया। परिजनों का कहना था कि आपरेशन के बाद कविता को इलाज नहीं दिया गया और वो दर्द से तडफती रही थी।

इतना सब होने के बाद घटित हुआ मानवता को शर्मसार करने का मामला, महिला की मौत की पुष्टि के बाद शव को शवगृह में रखवा दिया गया और दूसरे दिन पोस्टमार्टम की बात कही गयी, शनिवार को तहसीलदार मैडम के इंतजार में सुबह से दोपहर हो गयी लेकिन ना तो तहसीलदार मैडम पहुंची और ना ही कोई कार्यवाही की गयी, परिजन परेशान होते रहे और भूख प्यास से तडफते रहे, दोपहर में तहसीलदार बबीता राठौर जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किये इसके बाद कहीं जाकर पोस्टमार्टम हो पाया।

नसबंदी आपरेशन के बाद महिला की मौत की ये दूसरी घटना जिले में घटित हुई है इसके पहले तेंदुखेडा स्वास्थ्य केंद्र में खारीदेवरी ग्राम की महिला रानू यादव का आपरेशन किया गया था जिसके बाद उसकी हालत बिगड गयी थी उसे परिजन जबलपुर इलाज के लिये ले गये थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी, इस मामले में भी परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे है। अब देखना यह है कि लक्ष्य पूरा करने के चक्कर में डॉक्टरों द्वारा की जा रही लापरवाही पर प्रशासन व सरकार क्या लगाम लगाती है।