Loading...
अभी-अभी:

केंद्र से प्रदेश सरकार को मिलने वाली राशि में जो कटौती हुई है, उसके बारे में भाजपा खामोश है : नेता प्रतिपक्ष

image

Feb 4, 2020

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विकास की राह में आर्थिक कमजोरी बड़ा रोड़ा बन कर सामने आ रही है। यहां पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपनी सरकार को सही साबित करने की कवायद कर रहे हैं। एक तरफ जहां शहर की महापौर प्रदेश सरकार पर चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में कटौती करने और इस वजह से शहर का विकास प्रभावित होने का आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ निगम की नेता प्रतिपक्ष केंद्र सरकार पर प्रदेश से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रही है। 

नेता प्रतिपक्ष फौजिया अलीम का कहना है कि भाजपा द्वारा राज्य सरकार पर चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में कटौती करने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन केंद्र से प्रदेश सरकार को मिलने वाली राशि में जो कटौती हुई है, उसके बारे में भाजपा खामोश है। केंद्र द्वारा प्रदेश सरकार के साथ जो सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, उसे लेकर ना तो शहर की महापौर आवाज उठा रही है और ना ही शहर विकास के लिए एमआईसी सदस्य इस मुद्दे को उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि यदि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि प्रदेश सरकार को मिलती है तो प्रदेश सरकार द्वारा चुंगी छतिपूर्ति की राशि में की गई कटौती को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है लेकिन केंद्र सरकार के दोगले व्यवहार की वजह से इंदौर शहर का विकास अवरुद्ध हो रहा है।