Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी नेता की जहर खाने से मौत, परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और लापरवाही के लगाए आरोप

image

Nov 8, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : इन दिनों मध्यप्रदेश में पुलिस से प्रताड़ित होकर पीड़ितों के आत्महत्या करने का एक नया सिलसिला चल पड़ा है। बीते कुछ माह में मध्यप्रदेश में कई जगह ऐसी वारदातें सामने आई हैं। जहां पुलिस से प्रताड़ित होकर लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं। कुछ दिन पूर्व छतरपुर न्यायालय और सागर मैं ऐसा मामला देखने को मिला था। ऐसा ही दिल दहला देने वाला वाक़्या अमानगंज में हुआ है।  जिसमें भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे बीते लंबे समय से पुलिस प्रताड़ना से परेशान थे और फिर अंत में उन्होंने झूठी रिपोर्ट लिखाने व पुलिस के धमकाने पर थाने में ही जहर खा लिया है।

परिजनों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश
बता दें कि इस पर पहले तो थाना प्रभारी ने कहा कि यह ड्रामा कर रहे हैं लेकिन जब मृतक की पत्नी रोने बिलखने लगी और मृतक को उल्टियां होने लगी। तब आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण तुरंत रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही भाजपा नेता पांडे जी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद से ही परिजनों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है। 

भाजपा नेता का महिला से विवाद
दरअसल कृष्ण कुमार पांडे की उनके गृह ग्राम कमताना गांव की ही किसी महिला से पहले से विवाद था, वह कई बार इनकी रिपोर्ट लिखवा चुकी थी। कृष्ण कुमार पांडे के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज था। 6 महीने पूर्व दर्ज हुए इस मामले से कृष्ण कुमार लगातार परेशान रहते थे लेकिन आज फिर उसी महिला की छोटी बहन भी उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी उन्हें काफी परेशान कर रही थी जिससे थाने के अंदर ही उन्होंने जहर खा लिया है। मौत की खबर सुनते ही अमानगंज में सन्नाटा पसर गया। वही मृतक भाजपा नेता के साले ने नगर के लोगों के साथ थाने पहुंचकर एडिशनल एसपी को आवेदन सौंपते हुए कहा कि मेरे साले को थाना प्रभारी सुनीता जाटव  द्वारा पूर्व में दर्ज झूठे मामले पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। 

एडिशनल एसपी के मुताबिक 
वहीं घटना के संबंध में एडिशनल एसपी का कहना है कि घटना की पूरी बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के उपरांत जो दोषी पाया जाएगा उस पर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।