Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की पत्रकारवार्ता, सांसद शंकर लालवानी ने कहा हर मुद्दे पर फेल प्रदेश सरकार

image

Dec 19, 2019

विकास सिंह सोलंकी - प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है। इसको लेकर भाजपा कार्यालय पर कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा गया। सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने पत्रकारवार्ता में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने पहले साल में कमलनाथ सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है। कांग्रेस सरकार ने जो घोषणा पत्र विधानसभा चुनाव में दिया था वह एक भी पूरा नहीं किया है। चाहे वह किसान कर्ज माफी हो, चाहे फिर बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने की बात हो या फिर प्रदेश में गरीबों को बिजली देने की, कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से किया एक भी वादा नहीं निभाया है।

किसान, गरीब, जनता सब दुखी हैं प्रदेश की कांग्रेस सरकार से

सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि हर वर्ग कांग्रेस सरकार से दुखी है। गरीबों को हजारों का बिजली बिल दिया जा रहा है। वहीं किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया। किसानों के साथ प्रदेश सरकार ने धोखाधड़ी की है। प्रदेश में अपराध भी बढ़े हैं। महिला अपराधों में प्रदेश ने इस एक साल में नए कीर्तिमान रचे है किसान लगाताए प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर रहा है वही प्रदेश सरकार द्वरा चलाए जा रहे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भी सांसद लालवानी ने कहा की बीजेपी किसी माफिया के साथ नही है लेकिन जिस तरह लोंगो को टारगेट करके कार्यवाही की जा रही है उस पर प्रश्नन उठना लाजमी है वही हनी ट्रेप को लेकर भी सांसद लालवानी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए। वहीं बीजेपी के महासचिव को बंगाल में घेरे जाने की खबर को लेकर लालवानी ने कहा कि बंगाल में अराजकता की हर सीमा लांघ ली है। वहां की सरकार ने कोई हद नहीं छोड़ी है। जिस तरह वह के हालत है, कभी भी राष्ट्पति शासन लग सकता है।