Loading...
अभी-अभी:

पवईः बीएमओ डॉ. एमएल चौधरी को स्वास्थ्य विभाग आयुक्त ने किया बर्खास्त

image

Oct 10, 2019

सतीश पटेल - दरअसल पन्ना के पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. एमएल चौधरी को स्वास्थ्य विभाग आयुक्त भोपाल द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर गलत जानकारी एवं जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में लेट-लतीफी बरते जाने के आरोप पर निलंबित कर दिया गया है। जिस पर बीएमओ पवई डॉ. एमएल चौधरी ने प्रेसवार्ता करते हुये सिविल सर्जन पन्ना एल.के. तिवारी पर संगीन आरोप लगाते हुये कहा कि सिविल सर्जन पन्ना द्वारा सीएम हेल्प लाईन में मेरे विरूध गलत जानकारी दर्ज करवाई गई है, उन्होंने अपने आप को बचाने का प्रयास है।

पन्ना में बीएमओ व सिविल सर्जन आमने-सामने

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता बबली साहू नें संबल योजना के तहत 10,600 रूपये प्रसूता राशि न मिलने की शिकायत सीएम हेल्प लाईन में की थी। जिसकी डिलेवरी पन्ना में हुई थी। संबल योजना के तहत 10,600 रूपये सिविल सर्जन पन्ना द्वारा हितग्राही के खाते में नहीं डाले गये। जिसके पूरे दोषी सिविल सर्जन पन्ना है, जिससे बचने के लिए सिविल सर्जन पन्ना ने अपने आपको बचाते हुये बीएमओ पवई एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के विरूध गलत जानकारी सीएम हेल्प लाईन को दी है। जिसके चलते मेरे विरूध निलंबन की कार्यवाही की गई है, जो पूरी तरह गलत व निराधर है, जिसके पूरे प्रमाण मेरे पास है। सिविल सर्जन पन्ना द्वारा शिकायत के मुख्य बिन्दू से हट दूसरे बिन्दुओं को आधार बना कर, मेरे विरूध सीएम हेल्प लाईन में गलत जानकारी देकर कार्यवाही की गई है। यह पूरी कार्यवाही सिविल सर्जन पन्ना ने अपने आप को बचाने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों के ऊपर पर की गई है।