Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी उपजः सौंफ के भाव से नाराज़ हुए किसान

image

Feb 17, 2019

सचिन राठौड़- बड़वानी मंडी में सौंफ की बम्पर आवक दूर दूर से पंहुचे किसान। करीब  दो हज़ार बोरी से अधिक सौंफ पंहुची मण्डी। सौंफ के भाव को लेकर किसान नाखुश हुए। उन्होंने व्यापारियों पर लगाए साठगांठ व मोनोपाली के आरोप।

दो हज़ार से अधिक बोरी सौंफ लेकर किसान पहुंचे मण्डी

सौंफ को लेकर प्रदेश में सबसे बड़ी मण्डी में शुमार बड़वानी मण्डी में आज सौंफ की बम्पर आवक हुई है। आज किसान करीब दो हज़ार से अधिक बोरी सौंफ लेकर मण्डी पंहुचे, लेकिन मण्डी में खुले सौंफ के भाव से किसानो में नाराजगी भी देखने को मिली है। आज सौंफ का भाव 70 रूपये से 130 खुला। धार जिले से आये किसान ने बताया कि उसे 105 का भाव मिला है, जो खर्च भी नहीं निकाल पा रहा है। यही भाव रहा तो सौंफ की उपज करनी मुश्किल हो जायेगी। वहीं मण्डी अधिकारी कहते हैं कि शुरू से ही यही भाव चल रहा है। सौंफ अधिक मात्रा में आई है मण्डी, इसलिए भाव यही है। इस मंडी में खंडवा, खरगोन, देवास, धार सहित दूर दूर से व्यापारी और किसान आते हैं।