Loading...
अभी-अभी:

बेगमगंज अंधे हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार

image

Aug 31, 2018

सतीश दुबे : बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोतिया मडला में दिनांक 20 08 2018 को एक सुनसान कुएं में युवक का शव पुलिस को मिला पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर PM  कराया पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि मृतक का पहले गला दबाकर हत्या की गई है इसके बाद कुएं में फेंका गया है

बेगमगंज पुलिस ने आसपास की थाना क्षेत्रों से जानकारी जुटाई जिससे मृतक की गैरतगंज थाना क्षेत्र में ग्राम जिन्नौर राघवेंद्र पिता गुलाब सिंह राजपूत 30 वर्ष के नाम से पहचान हुई जो ग्राम से 70000 रुपए लेकर ग्राम हिनोतिया ट्राली लेने आया था और दिनांक 17 08 2018 को मृतक बेगमगंज में देखा गया

राघवेंद्र का शव जो दिनांक 20 08 2018 को कुवे से निकाला उसके कमर में कपड़े से पत्थर बंधे हुए थे जिससे वह पानी में डूब जाए पुलिस को हत्या की शंका होने पर टीआई राजेश तिवारी ने सुखबीर लगे तो पता चला कि मृतक ग्राम हनोतिया निवासी नीलेश अवस्थी व उसके किराएदार प्रकाश सेन व अन्य 3 लोगों के साथ देखा गया पुलिस ने प्रकाश सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्रकाश ने बताया कि नीलेश अवस्थी देवकरण सेन एक पंडित नीलेश का रिश्तेदार है बा 1 हरिजन ने अपनी ट्राली देने के बहाने बुलाया

पांच आरोपियों ने राघवेंद्र को ग्राम हिनोतिया ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और कमर में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया और मृतक से ₹70000 रुपए छुड़ा लिए । मृतक का ट्रैक्टर जो ट्राली लेने आया था आरोपी ने सुल्तानगंज के पास एक खेत में छुपा दिया था बेगमगंज पुलिस ने उसे जप्त कर लिया है एक आरोपी प्रकाश सेन को जेल भेज दिया है बाकी आरोपी अभी फरार हैं अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में बेगमगंज टीआई राजेश तिवारी व गैरतगंज थाना प्रभारी संजय पाठक ब सैनिक शिवराज की अहम भूमिका रही।