Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट: सीएम ने किया 71125 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 12.94 करोड़ के बोनस का वितरण

image

Jun 4, 2018

मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट में 71125 तेंदुपत्ता संग्राहकों को 12. 94 करोड़ की बोनस तथा 1 लाख 41 हजार संग्राहकों को पानी की बांटले, चरण पादुका व साड़ियों का वितरण किया गया। इसके अलावा 70 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का लोकापर्ण व शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद बोधसिंह भगत सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। सीएम ने हितग्राही के पैरों में चरण पादुका पहनाकर और साड़ी भेंट कर चरण पादुका योजना में चप्पलें व साड़ी का वितरण किया व कम्प्यूटर में क्लिक कर बोनस का हितग्राहियों के खाते में वितरण किया।

बालाघाट के उत्कृष्ट स्कुल मैदान में आयोजित तेंदुपत्ता संग्राहकों के बोनस वितरण व असंगठित क्षेंत्र के मजदूरों को श्रमिक स्मार्ट कार्ड वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम गरीबों, हमालों, मजदूरों, तेंदुपत्ता सग्राहकों का कार्यक्रम हैं आपकी जिंदगी बदले का कार्यक्रम हैं। शासन से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने का कार्यक्रम हैं। सीएम ने कहा कि अमीरी-गरीबी की खाई को इस प्रदेश में पाटने का कार्य किया गया। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुये कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया था जिसमें गरीबी नहीं हटी लेकिन गरीब जरूर हट गये थे। इसीलिये गरीबों के हित में सस्ते अनाज उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय किया गया।

केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना व उज्जवला योजना का संचालन कर विद्युत पहुंचायी जा रही। प्रदेश सरकार आने वाले चार सालों में 40 लाख पक्के मकान बनाकर देगी। प्रदेश में सर्वे में ज्ञात हुआ कि साढ़े 33 लाख ऐसे परिवार हैं जिनके कच्चे या झोपड़ी वाले मकान हैं। इन सबकों पक्का मकान व पटटा प्रदाय किया जायेगा। सीएम ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के संदर्भ में बताते हुये कहा कि यह योजना सबके लिये हैं। इसमें किसी प्रकार का जातिगत बंधन नहीं हैं। सबकों इसमें लाभ मिलेगा। ढाई एकड़ वाले किसानों और साधारण व्यापार करने वाले को भी योजना में शामिल किया गया। इनके स्मार्ट कार्ड साधे आवेदन पर बनेगें। अधिकारी व कर्मचारियों को चेताते हुये कहा कि गरीबों के कल्याण वाले योजना व कार्यक्रम में लापरवाही नही करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।