Loading...
अभी-अभी:

Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ में दो बाघ शावकों की मौत, मचा हड़कंप

image

Mar 26, 2024

Umaria News: विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। सोमवार को टाइगर रिजर्व में दो शावकों की मौत हो गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टाइगर रिजर्व जांच कर रहा है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा रेंज के सेहरा बीट में बाघ शावक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। इसकी सूचना मिलने पर टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. प्रबंधन ने बताया कि बच्चे की मौत का कारण आपसी विवाद है. प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को अंतिम संस्कार किया ।

एक साल से भी कम उम्र के हैं दोनों शावक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रबंधन को सूचना मिली कि दूसरे शावक का शव सोमवार को खितौली क्षेत्र के गढ़पुरी गांव के पास मिला है। इसके बाद प्रबंधन शावक और उसकी मां (बाघिन) की पहचान करने में जुटा है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा और बाद में शावक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप निदेशक पीके वर्मा ने कहा, दो शावकों के शव पाए गए हैं। आपसी संघर्ष में शावकों की मौत हुई है। दोनों शावक एक साल से भी कम उम्र के हैं। मामले की जांच की जा रही है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA