Loading...
अभी-अभी:

फेसबुक पर सच्चाई छुपा कर इश्क फरमाने वाले हो जाएं सावधान

image

Aug 31, 2018

विकास सिंह सोलंकी - फेसबुक पर अपने आप को शादीशुदा होने के बावजूद भी कुंवारा बताकर लड़कियों को झांसा देने वाले धोखेबाजों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है इंदौर जिला न्यायालय ने एक ऐसे ही मामले में पीड़ित युवती को दूसरी पत्नी का दर्जा देने के आदेश दिए हैं। फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म किस तरह से आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं उसका जीता जागता उदाहरण ये 2016 का मामला है।

तलाकशुदा थी युवती

भरत धाकड़ नामक युवक ने अपनी पहली पत्नी को मृत बताते हुए युवती माया धाकड़ से फेसबुक पर दोस्ती की थी जो कि तलाकशुदा थी और उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर मंदिर में शादी करने के बाद शारीरिक संबंध बनाए थे जिसके बाद उसे फार्म हाउस पर रखकर, आए दिन उसका शोषण किया जाता था जब युवती को धोखेबाजी पति की पहली पत्नी रेखा धाकड़ के जिंदा होने की सच्चाई का पता चला तो उसने मामला दर्ज करवाया।

निजी फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी

युवती ने अपनी दास्तां बताते हुए युवाओं को सोशल मीडिया पर बगैर सच्चाई जाने किसी भी शख्स पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी है उसने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद उसके ससुर द्वारा समझौता करवा दिया गया लेकिन उसे पत्नी का दर्जा पति ने नहीं दिया जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर को अश्लील शब्द से ट्रूकॉलर पर पति द्वारा कई लोगों को सेव करवा दिया गया। जिससे वह पूरे समाज में बदनाम हो गई जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली साथ ही पति भरत धाकड़ ने उसके निजी फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी भी दी।

बड़े नेताओं के नाम पर दी गई धमकी

वहीं युवती  माया धाकड़ ने पति को राजनीतिक दबाव प्रभाव वाला भी बताया माया धाकड़ ने कहा कि वह भाजपा विधायक मनोज पटेल और कांग्रेसी पार्षद नितेश धाकड़  के नाम से धमकियां दिलवाता था युवती की ओर से पैरवी कर रहे  अभिभाषक कृष्ण कुमार कुंहरे   ने बताया कि  युवती ने  जिला न्यायालय की शरण ली गई और उसे कोर्ट दूसरी पत्नी का दर्जा देते हुए पति  के भरत घाकड़ के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया है मामले में अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।