Loading...
अभी-अभी:

यश पाठे सुसाइड केस में मुख्य आरोपियों को बैतूल पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार

image

Jul 4, 2018

यश पाठे सुसाइड मामले में आखिरकार मुख्य आरोपी कथित लेडी डॉन विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी श्रुति शर्मा और दूसरे आरोपी शालीन उपाध्याय को बैतूल पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है और आज दोनो को बैतूल कोर्ट में पेश किया जा रहा है। यश सुसाइड मामले में ड्रग्स माफिया से कनेक्शन से जुड़ी पूछताछ के लिए बैतूल पुलिस इन दोनों को रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है। श्रुति शर्मा ने मीडिया के सामने खुद को मामले से अनजान बताया और कोर्ट में ही बोलने की बात कही है श्रुति शर्मा और उसके दोस्तों की प्रताड़ना से परेशान यश पाठे ने 13 जून की रात बैतूल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

यश पाठे को प्रताड़ित करने वाली विधानसभा के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी श्रुति शर्मा आखिरकार बैतूल पुलिस की गिरफ्त में है बैतूल पुलिस ने श्रुति और आरोपी शालीन उपाध्याय को पुणे से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार श्रुति मामले से खुद को अनजान बता रही है। 

यश पाठे को किया प्रताड़ित
श्रुति शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यश पाठे को इतना प्रताड़ित किया था कि यश को आत्महत्या करनी पड़ी। वहीं इस मामले में श्रुति शर्मा और उसकी मित्रमण्डली के ड्रग माफिया से कनेक्शन की बात भी सामने आई है जिसकी पूछताछ के लिए बैतूल पुलिस इन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है।

अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज
गिरफ्तारी से पहले श्रुति शर्मा के वकील ने मंगलवार के दिन अग्रिम जमानत के लिए बैतूल के विशेष सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी जो श्रुति की गिरफ्तारी के साथ ही खारिज हो गई।

कार्तिक नाम का आरोपी फरार
इस मामले में अभी कार्तिक नाम का एक आरोपी फरार है जिसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। लेकिन मामले से जुड़े सारे राज़ श्रुति शर्मा से ही मालूम चलने की उम्मीद पुलिस को है अब देखना ये होगा कि कोर्ट श्रुति शर्मा को कितने दिन की पुलिस रिमांड पर भेजेगी।