Loading...
अभी-अभी:

अतिक्रमण कर रहे तीन युवक को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, विरोध में लोगो ने की जमकर नारेबाजी

image

Jul 4, 2018

खकनार वन परिक्षेत्र खकनार के बिट क्रमांक 310  भोराघाट में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के लिए पेड़ कटाई कर रहे तीन युवकों को वन विभाग के खकनार वन कर्मियों के द्वारा मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र लाया  गया जिस के विरोध में आदिवासी जागृति दलित संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों महिला बच्चों सहित वन परिक्षेत्र कार्यालय खकनार पहुंच वन विभाग का घेराव किया गया साथ ही नारेबाजी कर वन अधिकार पट्टा देने एवं गिरफ्तार किए तीनों युवकों को तत्काल छोड़ने के लिए अड़े रहे।

2005 के आदेश अनुसार वन भूमि पर काबिज लोगों को वन अधिकार पट्टे दिए जाना है जिस लिए शासन द्वारा समिति भी बनाई जाना है समिति बनने उपरांत ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा एवं समिति निर्णय लेगी के कितने लोग वन भूमि के लिए पात्र है और कितने अपात्र उस आधार पर पात्र लोगों को वन अधिकार पट्टे दिए जाना है  वन विभाग द्वारा अवैध रुप से  जंगल कटाई कर रहे आरोपी 1 बूट सिंह पिता दल सिंह 2 शांतिलाल पिता बूट सिंह एवं 3 संतोष पिता कालू को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर वनपरिक्षेत्र लाया गया।

इस सारे मामले में वन पाल भगवानदास पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से जंगल में पेड़ काट अतिक्रमण कर हल चलाकर बीज बोया जा रहा था जिसके चलते वन विभाग की कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच कर समीक्षा की जा रही है जांच के आधार पर जो भी उच्च अधिकारी के निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।