Sep 10, 2018
शंकर राय - बैतूल के भैंसदेही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भैंसदेही आगमन को लेकर लगातार अधिकारियों का दौरा प्रारंभ है मुख्यमंत्री की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े अधिकारी भैंसदेही नगर के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम पहुंच रहे हैं जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का संबोधन एवं आमसभा भैंसदेही नगर के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में होना है जिसको लेकर किसी भी तरह की चूक ना हो इसलिए पल पल में बड़े अधिकारी भैंसदेही पहुंच रहे हैं।
Cm सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन गंभीर
इसी दौरान होशंगाबाद रेंज के डी.आई.जी. राम आश्रय चौबे भैंसदेही पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंग किलेदार, नगर परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भैंसदेही एवं भैंसदेही नगर एसडीओपी, पीएस.ठाकुर, थाना प्रभारी जयंत मासकोले, एवं सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से व्यवस्था को लेकर चर्चा की जिसके बाद उन्होंने स्वयं मंच का जायजा लेने के बाद वह बालक उत्कृष्ट विद्यालय में बने हेलीपैड को देखने के लिए पहुंचे लगभग 1 घंटे तक हेलीपैड की व्यवस्था को भी देखा इसे यहां साफ होता की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है और पूरा महकमा कितना अलर्ट हो चुका है।
अनिल सिंह ठाकुर ने की बातचीत
नगर परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं भैंसदेही विधानसभा में जनता काफी खुश है और उनके स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने प्रदेश में विकास ही विकास किया है और आज उनकी सभी महत्वकांक्षी योजनाओं का सीधे गरीबों को फायदा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भैंसदेही शहर पूरी तरह से तैयार हो चुका है मुख्यमंत्री जी की जितनी भी घोषणा भैंसदेही शहर के लिए हुई थी वह सारी घोषणाओं पर आज पूरा काम हो चुका है। अब मुख्यमंत्री जी के स्वागत के लिए भैंसदेही नगर की जनता तैयार हो चुकी है।