Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः भील भीलाला समाज ने निकाला चल समारोह, अंजनी लाल मंदिर पर हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन

image

Aug 10, 2019

दिनेश शर्मा- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भील भीलाला आदिवासी समाज के द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। इसके बाद अंजनीलाल मंदिर परिसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गोवर्धन दांगी, कलेक्टर निधि निवेदिता, जिला पंचायत सीईओं मुनाल मीणा, ब्यावरा एसडीएम रोशनी वर्धमान सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाषण का एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया।

कलेक्टर निधि निवेदिता ने दिया नया नारा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर निधि निवेदिता ने कहा कि आदिवासी समाज को लेकर सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। हमें किसी तरह से मन में इस बात को नहीं लाना चाहिए कि हम आदिवासी समाज से हैं और कोई दूसरी समाज से। समाज चाहे भी जो भी हो, भारत वर्ष में कई भाषाएं बोली जाती है, अलग धर्म के लोग है। सबकी अपनी-अपनी अलग ही संस्कृति है। सबको अपनी संस्कृति संजो कर रखना चाहिए। आदिवासी समाज को भी अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और उसको संजो कर रखना चाहिए। हम सब भारत वासी हैं और एक ही माला के छोटे छोटे मोती हैं। सब समाज में मिलजूल कर खुशी से रहना है। इसके साथ ही कलेक्टर ने एक तीर एक कमान, आदिवासी एक समान के नारे के साथ ही और नया नारा दिया, एक तीर एक कमान, भारतवासी एक समान।