Nov 8, 2016
भोपाल। मप्र के राजधानी भोपाल सेंट्रल जेल से भागे आठ सिमी आतंकियों के एनकाउंटर मामले ईसाई समुदाय के आर्च बिशम डॉ. लियो कार्नेलियो ने कहा किसी को भी जस्टिस बनकर नहीं सोचना चाहिए। राज्य सरकारे इस पर जांच कर रही है, जांच के परिणाम आने तक हमें इंतजार करना चाहिए। दूसरी तरफ कार्नेलियो का कहना है कि इधर आठ आतंकी मारे गए हैं, तो एक सिपाही की हत्या भी हुई है। इसलिए इस मामले में कानून को अपना काम करने का मौके दिया जाए।
सोमवार को मीडिया से चर्चा में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में उनका कहना है कि सेना के कामों का श्रेय किसी राजनीतिक दल को नहीं लेना चाहिए। सेना अपने तरीके से काम करती है, उसके कामों में दखलंदाजी गलत है।
डॉ. कार्नेलियाे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर में सुधार आए, जिससे उनमें दाखिले की संख्या बढ़े। इसका फायदा यह होगा कि निजी स्कूलों में एडमिशन को लेकर अभी जो प्रेशर बढ़ा हुआ है, वह कम हो जाएगा। आर्च बिशप ने दिल्ली में बढ़ते कोहरे और प्रदूषण पर कहा कि किसी एक स्थान पर अधिक कारखाने खोेलने की अनुमित नहीं दी जानी चाहिए। कारखानों को शहरों से दूर किया जाना चाहिए।
तीन तलाक मामले में आर्च बिशप ने कहा कि इसे कानून से नहीं रोका जा सकता है। जिस मजहब का ये मामला है, इसे उनके लोगों पर ही छोड़ देना चाहिए। वैसे भी महिलाएं अब जागरूक हो चुकी हैं। वे अपने साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ने में सक्षम हैं। आर्च डायसिस आॅफ भोपाल, मिशनरीज आॅफ चैरिटी द्वारा 13 नवंबर को बीएसएसएस में संत मदर टेरेसा के जीवन पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किया गया है।