Loading...
अभी-अभी:

Bhopal Encroachment: भदभदा झुग्गी बस्ती पर चला प्रशासन का बुलडोजर, NGT ने दिए कार्रवाई के आदेश

image

Feb 21, 2024

Bhopal Encroachment: राजधानी भोपाल में ताज होटल के सामने भदभदा झुग्गी बस्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज प्रशासन ने शुरू कर दी है. बता दें कि सुबह 9 बजे तक 26 लोग मान गए और अपना घर खाली कर दिया. बाकी घरों को भी खाली कराया जा रहा है. पूरी बस्ती को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एनजीटी(NGT) के आदेश के बाद भदभदा झुग्गी बस्ती में 386 अतिक्रमण हटाए जाने हैं. निवासियों को मंगलवार, 20 फरवरी तक की समय सीमा दी गई थी।

जिला प्रशासन ने उन्हें 3 विकल्प दिए थे- मुआवजा राशि, प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी और चांदबड़ में सीट. नगर निगम की टीम ने आज से अतिक्रमण (Bhopal Encroachment) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आने-जाने वाले लोगों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं. मौके पर 1000 पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

NGT के आदेश जारी करने के बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण को हटा रहा है. इसको लेकर नगर निगम की ओर से पहले भी घोषणा की गयी थी. साथ ही रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया।

पीएम आवास के लिए लोन की सुविधा

कलेक्टर के मुताबिक, पीएम आवास योजना के तहत मकान चाहने वाले निवासियों को आवेदन पर लोन और मकान दिए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा. इसके लिए चांदबड़ में जगह का चयन भी कर लिया गया है। इसमें बदलाव भी हो सकता है. इसके अलावा वे इसकी जगह मुआवजा राशि का चेक भी ले सकते हैं।

भदभद (Bhopal Encroachment) कॉलोनी में रहने वाले भास्कर साल्वे के मुताबिक, वस्ती 100 साल पुरानी झुग्गी बस्ती है। एनजीटी के माध्यम से इस कॉलोनी को हटाया जा रहा है। हमने हर जगह अपील की कि इस कॉलोनी को खाली न करें. लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

हमें कोर्ट से 12 मार्च की डेडलाइन मिली है. इस अवधि के लिए राहत देने के लिए कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से कहा गया, लेकिन कोई राहत नहीं दी गई। प्रशासन ने लोगों को कोई सुविधा नहीं दी. पांच दिनों के लिए बिजली और पानी के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. शिफ्टिंग के लिए अभी तक कोई जगह नहीं दी गई है.