Loading...
अभी-अभी:

अचानक भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर विदेश क्यों जा रहे हैं राहुल गांधी, क्या है कांग्रेस का प्लान?

image

Feb 21, 2024

Rahul Gandhi Foreign Visit - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, 26 फरवरी को वह अचानक यात्रा रद्द कर विदेश रवाना हो जाएंगे. फिर 5 दिन बाद ये यात्रा दोबारा शुरू होगी. उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है इसकी वजह अब सामने आ गई है...

राहुल गांधी विदेश क्यों जा रहे हैं? -

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी 26 फरवरी के बाद 1 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेंगे क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कई अहम बैठकें होने वाली हैं. इस बैठक में उनकी मौजूदगी बेहद जरूरी है. साथ ही राहुल 27-28 फरवरी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे जहां वह दो लेक्चर देंगे.

राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे -

जयराम रमेश ने कहा कि हम 2 मार्च से दोबारा यात्रा शुरू करेंगे. राहुल गांधी 5 मार्च को उज्जैन जाएंगे और वहां महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. इस दौरान जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी अमरता के नाम पर देश को भटका रहे हैं. उनका 10 साल का शासन अन्याय का शासन था..

Report by - Ankit Tiwari