Loading...
अभी-अभी:

भोपालः ठंडी हवाओं, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

image

Feb 21, 2019

भोपाल-  बुधवार देर रात करीब दो बजे के आस-पास भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। खराब मौसम के चलते इस दौरान कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। कल से कहीं कहीं आसमान में बादल छाए हुये हैं तो कहीं अच्छी धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दि ऐसी ही मौसम बना रहने की संभावना है। 

यूपी में भी मौसम के बदलाव का दौर

मौसम विभाग कि माने तो राजस्थान से विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके अलावा एक अन्य सिस्टम भी बना है। इस वजह से कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते सात सालों में 20 फरवरी को अधिकतम तापमान इतना नीचे कभी नहीं गया।  जानकारी के लिए बता दें यूपी में भी मौसम के बदलाव का दौर अभी चल रहा है। कभी बारिश हो रही है तो कभी मौसम साफ दिखाई देता है। बारिश से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। बुधवार को कुछ स्थानों पर बारिश हुई। गुरुवार को भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग की माने तो 22  से मौसम साफ हो सकता है।