Loading...
अभी-अभी:

सहायक प्रध्यापक परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थी पहुंचे भोपाल सायबर

image

Aug 30, 2018

दुर्गेश गुप्ता : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रध्यापक परीक्षा परिणाम मे हुई गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थी आज लोक सेवा आयोग के खिलाफ एफआईआर करने भोपाल सायबर पहुंचे।

दरअसल सहायक प्रध्यापकों की भर्ती के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा करवाई थी जिसके अलग अलग विषय के परिणाम 2018 में अलग अलग दिनो में घोषित किए गए थे घोषित किए गए परिणाम के अनुसार बनाई गयी चयनित सूची मे भारी गड़बड़ी देखने को मिली जिसमे कम अंक वाले परिक्षार्थी का सूंची मे नाम था और ज्यादा अंक वाले परिक्षार्थी का नाम नहीं था जिसकी वजह कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की त्रुटि बताई गयी।

वहीं परीक्षार्थियों का कहना है की सरकार ने हमे भ्रमित करने के लिए चुनाव के पहले जल्दबाजी में इस परीक्षा का आयोजन किया है जिसके चलते बार बार चयनित सूंची को संसोधित करने की जरूरत पङ रही है।