Feb 7, 2019
राघवेंद्र सिंह – भिंड जिले में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है पुलिस अधिक्षक के रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देश में उमरी थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते 15 ट्रक पुलिस ने पकड़े, रेत का अवैध परिवहन करते रेत के ट्रको पर चालानी कर्रवाई की गई।
चैकिंग पॉइंट लगाकर मांगी रॉयल्टी
उमरी थाना पुलिस ने रेत के ओवरलोडिंह वाहनों पर माइनिंग विभाग को सुपुर्द कर दिया गया रेत के अवैध खनन व् परिवहन पर पुलिस शख्त है। जब ट्रको पर कार्यवाही की गई तब तिमेश कुमार छारी ने थान के सामने ही चैकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों से रॉयल्टी मांगी। तिमेश कुमार छारी ने सभी वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की है।