Loading...
अभी-अभी:

18 वर्षीय नवयुवती ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान हुई मौत

image

Feb 8, 2019

शेख आलम - 18 वर्षीय युवती ने खाया ज़हर इलाज के दौरान धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में हुई मौत मोबाइल के लिए पिता का बेटी को डांटना इतना नागवार गुजरा की 18 वर्षीय नवयुवती बेटी ने घर में रखे कीटनाशक ज़हर को पीकर अपनी जान ही दे दी पूरी घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चैनपुर गाँव की है जहाँ एक 18 वर्षीय लड़की उदबासो राठिया घर में हाँथ में मोबाइल लिए बैठी थी जिसे देख पिता द्वारा मनाकर व् घर का काम करने सामान्य डांट फटकार कर दी।

बेहोशी की हालत में किया भर्ती

बस क्या था ये डांट बेटी को इतना नागवार गुजरा कि घर में रखे कीटनाशक दवा पीकर घर में सो गई कुछ देर बाद जब घरवालों जहर खुरानी के विषय में जानकारी हुई तो आनन् फानन में बेहोशी की हालत में लड़की को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहाँ उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उसका प्राथमिक इलाज भी जारी कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

देर रात इलाज के दौरान उदबासो राठिया ने दम तोड़ दिया अस्पताल की तहरीर पर धरमजयगढ़ पुलिस अस्पताल  पहुँच मर्ग कायम कर युवती के शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम करवाया पुलिस इस घटना से जुड़े उन तमाम परिजनों से पूछताछ कर जांच की कार्यवाई कर रही है।