Loading...
अभी-अभी:

लगातार हो रही है पक्षियों की मौत,जिम्मेदार लोग ही जीवों के प्रति असंवेदनशील

image

May 27, 2018

विद्युत मंडल का लापरवाह रवैया निरीह प्राणीयो की जान ले रहा है आज गांधी चौक वार्ड क्रमांक 11 में लगी डीपी से एक और मोरनी की मौत हो गई नगर में करंट लगने से पिछले 15 दिनों के भीतर 5 मोरो की मौत हो चुकी है हैरत की बात तो यह है कि इतना होने के बाद भी जिम्मेदार इन जीवों के प्रति असंवेदनशील बने हुए है।

जानकारी के अनुसार इस इलाके में डीपी एवं खम्बे पर तारो का मकड़जाल है कभी भी कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है इधर दाना पानी के तलाश में विचरण करते हुए मोर ओर अन्य जीव मानवीय लापरवाही से अपने प्राण गवां रहे है।

3 दिन से लटका है कबूतर

इसी इलाके की लाइन पर तारो में उलझ कर जान गवाने वाला एक कबूतर पिछले तीन से लटका हुआ है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही नगर के जीवदया प्रेमियों ने इस मामले में कई बार ज्ञापन भी दिये लेकिन वे कोई कार्यवाही नही करा सके।

अब तो जागो सरकार

लगता है पेटलावद अंचल में निरीह जीवो की जान की कीमत कुछ भी नही मोरो की करंट से लगातार हो रही मौत के बाद भी शासन प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नही है लगातार 5 मोर असमय काल के ग्रास बन गये जीवदया प्रेमियों ने इन जीवों से सरंक्षण के लिये तत्काल कोई ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है।