Loading...
अभी-अभी:

गैस सिलेण्डर की कालाबाज़ारी, 400 परिवार के साथ हर महीने करते थे ठगी

image

Feb 28, 2019

दुर्गेश गुप्ता- इण्डियन गैस कर्मचारियों द्वारा गैस की चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये कर्मचारी करीब 400 परिवार के साथ हर महीने ठगी करते थे। रातीबड़ पुलिस ने गोदाम में दबिश देकर गोदाम के कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी हर टंकी से निकालते थे एक से दो किलो गैस

रातीबड़ पुलिस ने अवैध रूप से रिफलिंग कर गैस सिलेंडर से गैस चुराने वाले गोदाम के कर्मचारियों को छापामार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। ये कर्मचारी प्रतिदिन 400 परिवारों के घर तक गैस की टंकी पहुंचाने का जिम्मेदारी निभाते थे। ये कर्मचारी गैस सिलेंडर से गैस चुराकर नई गैस की टंकी तैयार करके अवैध रूप से बेचा करते थे। रातीबड़ पुलिस को जब मुखबिर से गैस चोरी की सूचना मिली तो अनिल खट्टर के गोदाम में दबिश दी गई और कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी हर टंकी से एक से दो किलो गैस निकलकर दूसरी टंकी में रिफलिंग करते थे। लिहाजा पुलिस ने खाद्य विभाग को भी सूचना दे दी है। गौरतलब है कि इस कालाबाज़ारी में गोदाम मालिक अनिल खट्टर की भूमिका भी सन्दिग्ध लग रही है, जिसकी जांच की जा रही है।

बाईट-अखिल पटेल,एएसपी