Loading...
अभी-अभी:

नेत्रहीन बेरोजगारो ने एक बार फिर अपनी मांग को लेकर सरकार से लगाई गुहार

image

Jul 13, 2018

प्रदेश के नेत्रहीन वेरोजगारो ने एक बार फिर से अपनी मांग को लेकर सरकार के आगे गुहार लगाई है नेत्रहीन बेरोजगारों युवको ने आज व्यापम जा कर अधिकारियो से मिले और उसके बाद सामाजिक न्याय संचालक कृष्ण गोपाल तिवारी से मिले और लेखक संबंधी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।

दरअसल नेत्रहीनो के लिये राज्य मे आयोजित होने वाली परिक्षाओं मे लेखन के नियम मे केन्द्र सरकार द्वारा जो नियम लागू किये जाते है वह राज्य मे लागू किये जाए क्योकी केन्द्र सरकार द्वारा 31 जनवरी 2018 को आदेश किया गया था और उसके बाद राज्य सामाजिक न्याय के द्वारा व्यापम को भेजा गया।

मगर आज तक व्यापम ने उस आदेश को नही माना है औऱ परिक्षा से नेत्रहीन वंचित रह गये साथ ही प्रदेश की राजधानी मे शिक्षा गृहण करने के लिये छात्रावास नही है इस समस्या का भी निराकरण किया जाए औऱ जल्द छात्रावास नेत्रहीनो को मुहाइया कराया जाए हालांकी नेत्रहीन युवको का कहना है की सामाजिक न्याय के संचालक कृष्ण गोपाल तिवारी ने एक सप्ताह का बोला है  की एख सप्ताह में आपकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।