Loading...
अभी-अभी:

इंदौर: तेज बारिश के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त, घरों में भरा गंदा पानी

image

Jul 13, 2018

इंदौर में देर रात हुई तेज बारिश के चलते जहां आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था वही शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। वहीं लोकनायक नगर में बारिश का पानी भर जाने से ड्रेनेज लाइन चौक हो गई थी जिसके चलते आम लोगों के घरों में गंदा पानी भरने लगा था क्षेत्रीय रहवासियों ने कई बार पार्षद और नगर निगम अधिकारियों की इसकी जानकारी दी लेकिन सुबह से शाम तक कोई नहीं पहुँचा।

रहवासियों ने देर रात लोकनायक नगर 60 फीट रोड पर चक्का जाम कर दिया आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी गुस्सा रहवासियों ने जमकर नारेबाजी भी की वहीं झोन पर पदस्थ मनीष सिंह को हटाने की मांग करते रहे पूरे मामले पर पार्षद को इसकी जानकारी दी लेकिन पार्षद नीता शर्मा वासियों से मिलने तक नहीं पहुंची पहले भी कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए जल्द ही कर देंगे की बात कहते नजर आए।

चक्का जाम के बाद क्षेत्रीय थाने की पुलिस ने भी रहवासियों को काफी समझाने की कोशिश की वही नगर निगम के अधिकारियों ने रहवासियों को आश्वासन देते हुए जल्द ही ड्रेनेज लाइन की सफाई करने और बारिश के लिए पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया। वहीं पूरे मामले पर जब मीडिया ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो चुप्पी साधे हुए अधिकारी वहां से रफूचक्कर हो गए।