Loading...
अभी-अभी:

स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की साठगांठ के चलते मनमाने दामो पर बेची जा रही पुस्तके

image

Jun 30, 2018

बुरहानपुर में स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की साठगांठ के चलते मनमाने दामो पर पुस्तके बेची जा रही थी जिस कारण अभिभावकों में पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ आक्रोश पनप रहा था इसकी शिकायत अभिभावकों ने कलेक्टर से भी की थी जिसके बाद कलेक्टर ने नियम विरुद्ध पुस्तके बेचने पर धारा 144 लगा दी थी ताकि कोई पुस्तक विक्रेता पुस्तको का मनमाना शुल्क ना वसूल सकें।

बता दें कि उसके वाबजूद पुस्तक विक्रेताओं पर धारा 144 का कुछ भी असर नही हो रहा था और मनमाना शुल्क वसूलकर अभिभावकों को पुस्तके बेची जा रही थी जिसके बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी आर आर उपाध्याय पुस्तक दुकानों पर कार्यवाही करने पहुंचे थे जैसे ही कार्यवाही की भनक पुस्तक विक्रेताओं को लगी वैसे ही पुस्तक विक्रेता अपनी अपनी दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए वही पुस्तक विक्रेता संघ ने कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह से मुलाकात की इस दौरान कलेक्टर ने पुस्तक विक्रेताओं को नियम से पुस्तके बेचने की हिदायत दी है।