Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही कर रेत माफियाओं पर कंसा शिकंजा 

image

Mar 7, 2019

जफर शेख- कुरवाई बेतवा नदी पर हो रहे लगातार अवैध उत्खनन  की शिकायत प्रेस क्लब द्वारा कलेक्टर विदिशा से की गई थी। इसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर विदिशा द्वारा कुरवाई  अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी अनिल जैन द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम बनाकर दो अलग-अलग स्थानों पर जब्ती की कार्यवाही की गई। 

देवली घाट पर दो पनडुब्बी एवं लेटनी पानघाट  पर दो पनडुब्बी जब्त 

अवैध उत्खनन में लिप्त पनडुब्बी  जब्त करने की कार्यवाही  की। जिसमें एसडीएम एवं एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन द्वारा देवली घाट पर एवं तहसीलदार केएन ओझा, खनिज निरीक्षक सुमित गुप्ता  टी आई, एसकेएस तोमर द्वारा लेटनी पानघाट पर छापामार कार्यावाही की गई।  देवली घाट पर दो पनडुब्बी एवं लेटनी पानघाट  पर दो पनडुब्बी जब्त  की है। जबकि प्रशासन द्वारा अथक प्रयास कर जब्त किए गए पनडुब्बियों को तहसील परिसर में लाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु संसाधनों के अभाव में प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही  प्रभावी रूप से अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है। देर रात तक मौके पर राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग का अमला मेला लगाए रहा  और कार्यवाही को अंजाम देने का प्रयास करता रहा। बड़ी मशक्कत के बाद देवली घाट से एक पनडुब्बी जब्त कर तहसील परिसर कुरवाई ले गए। पान घाट पर वहां मौजूद लोगों को सुपुर्दगी दे कर जब्ती की कार्यवाही की गई।