Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी की रैली के लिए 100 एकड़ गेहूं की फसल का सूपड़ा साफ

image

Mar 7, 2019

पंजाब सरकार की तरफ से आज गुरुवार को आयोजित की गई एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होने वाले हैं, किन्तु इस रैली के लिए जो मैदान तैयार किया गया है उस पर विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि राहुल गाँधी की रैली के लिए कम से कम 100 एकड़ गेहूं की तैयार फसल को काटा गया है।

वहीं पंजाब सरकार की आज होने वाली मोगा रैली को लेकर विवाद पैदा हो गया है। मोगा के किल्ली चहल इलाके में जहां पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है, वहां लगभग 100 एकड़ गेहूं की तैयार फसल को काट कर मैदान बनाया गया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन की तरफ से किसानों को इसका मुआवजा दिया गया है। प्रशासन ने 40,000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया है जबकि किसान 50,000 रूपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे।

बता दें कि कांग्रेस का एजेंडा आम चुनाव को लेकर मिशन 13 यानि पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों पर जीतने का है और पार्टी इस रैली के माध्यम से अपने मिशन को आगे बढ़ाना चाहती है।