Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुर स्वस्थ केंद्र 15 दिनों से बंद, दवाईयों और ऑपरेशन की परेशानी देख बीएमओ ने तोड़ा ताला

image

Oct 27, 2018

दुर्गेश पाठक - खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 15 दिनों से औषधि भंडार ग्रह एवं ऑपरेशन थियेटर पर ताला जड़ा होने के चलते मरीजों को एवं स्वास्थ्य कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था मरीजों को दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही थी वही ऑपरेशन थिएटर पर भी ताला होने से काफी दिक्कतों का सामना हॉस्पिटल प्रबंधन को करना पड़ रहा था। परेशानी देख बीएमओ तारिक मीर द्वारा औषधि भंडार ग्रह एवं ऑपरेशन थिएटर का ताला तोड़ संबंधित कर्मचारियों को चार्ज सौंपा गया है।

औषधि भंडार ग्रह पर लगा ताला

बीएमओ तारिक मीर ने बताया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही के चलते दिनांक 5 अक्टूबर 18 को औषधि भंडार इंचार्ज मुल्लू सिंह नरवरिया एवं ऑपरेशन थिएटर इनचार्ज हनसा पिपलोदिया को सीएमएचओ द्वारा सस्पेंड किया गया था तब से ही ऑपरेशन थिएटर एवं औषधि भंडार ग्रह पर ताला जड़ा हुआ था कई बार दोनो को समझाइश देने  के बावजूद भी दोनों के द्वारा दूसरे कर्मचारियों को चार्ज नहीं सौंपा गया जिससे नसबंदी शिविर प्रसूति महिला एवं मौसमी बीमारियों के चलते बीमार मरीजों को दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही थी जिसकी शिकायत हमारे द्वारा सीएमएचओ बुरहानपुर से की गई।

औषधि भंडार इंचार्ज ने दी सफाई

सीएमएचओ के आदेश पर समस्त स्टॉप के उपस्थिति में ऑपरेशन थिएटर एवं औषधि भंडार ग्रह का ताला तोड़ औषधि भंडार ग्रह का चार्ज रोशनी गौतम व ऑपरेशन थिएटर का चार्ज अर्चिता सुहाने को दिया गया जिसे आने वाले समय में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण व नसबंदी शिविर एवं विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से प्रारम्भ किया जा सके उधर सारे आरोपों को औषधि भंडार इंचार्ज मुल्लू सिंह नरवरिया ने निराधार बताते हुवे कहा में रोजाना होस्पिटल ने दवाईया वितरित कर रहा था मुझे षड्यंत्र के तहत हटाया गया।