Jul 24, 2024
मध्यप्रदेश के रीवा में महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में कांग्रेसी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया, लेकिन ये आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कांग्रेस के लिए महंगा पड़ गया. जिला अध्यक्ष समेत 18 कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दंगा करने और मानव जीवन को खतरे में डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या महिलाओं की आवाज उठाना अपराध है: जयवर्धन
इस मामले में जयवर्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि रीवा में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, कांग्रेस इसके खिलाफ आवाज उठा रही है. मामले में सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या महिलाओं की आवाज उठाना अपराध है? जयवर्धन ने कहा कि कांग्रेस अपराध की इजाजत देकर विरोध कर रही थी, फिर भी 18 कांग्रेसियों के खिलाफ देशद्रोह समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जब दूसरी पार्टी (एबीवीपी) के लोग कलेक्टर कार्यालय में पुतला जलाते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो यह उचित नहीं है। कलेक्टर से चर्चा की और पुनर्विचार करने को कहा।
थानेदार ने दर्ज कराई FIR
पुतला दहन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा यादव ने आग बुझा रहे पुलिस कांस्टेबल को कॉलर पकड़कर घसीटा, जिसका वीडियो भी देखा गया. जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल ने कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला?
रीवा में महिलाओं को जमीन में दबाकर जान से मारने की कोशिश का मामला चर्चा में है. दरअसल, अपनी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध कर रही महिलाओं पर डंपर से मिट्टी फेंककर उन्हें दफनाने की कोशिश की गई. मामला गरमाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार मोहन सरकार को घेर रही है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस सिलसिले में क्राइम ब्रांच में प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन ये प्रदर्शन कांग्रेस को महंगा पड़ गया.
