Loading...
अभी-अभी:

बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, बुजुर्ग दंपत्ति को बीच सड़क पर डंडो से पीटा

image

Jul 2, 2018

भिंड में यात्री बस के कंडक्टर तय किराये से ज्यादा रुपया वसूल रहे है जब कोई इस बात का विरोध करता है तो बस का स्टाफ उस यात्री के साथ मारपीट करने से भी नहीं चूकते है। ऐसा ही एक मामला रविवार को भिंड बस स्टेंड पर देखने को मिला। यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति को बस के कंडक्टर ने सिर्फ इसलिए डंडो से पीट दिया, क्योंकि बुजुर्ग दंपत्ति ने कंडक्टर द्वारा ज्यादा किराया लेने का विरोध कर दिया था।

मारपीट में बुजुर्ग को चोट भी आई है दरअसल उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी बीमारी का ईलाज करवाने के लिए रविवार को भिंड पहुँचे थे यहां बुजुर्ग दंपत्ति गोरमी जाने वाली एक बस में सवार हो गए। भिंड से गोरमी तक का किराया 20 रुपया निर्धारित है, लेकिन बस के कंडक्टर ने बुजुर्ग दंपत्ति से 30-30 रुपया ले लिए। गोरमी में डॉक्टर से दवा लेने के बाद भिंड वापस आने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति उसी बस में फिर से सवार हो गए। इस बार भी कंडक्टर ने अन्य सवारियों से महज 20-20 रुपया लिए, लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति से एकबार फिर से 30-30 रुपए वसूल लिए। 

इस बात को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति का बस कंडक्टर से बस में ही मुंहवाद हो गया। बस जैसे ही भिंड बस स्टैंड पर पहुँची तभी बस के कंडक्टर ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बस कंडक्टर ने बुजुर्ग दंपत्ति को डंडे से पीटने में भी गुरेज नहीं किया। हालांकि बुजुर्ग व्यक्ति ने कंडक्टर को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन तबतक कंडक्टर मौके से भाग गया।