Loading...
अभी-अभी:

अंबुजा सीमेंट कंपनी की वादा खिलाफी से ग्रामीणो में आक्रोश, सैकड़ो महिलाओं ने कंपनी के गेट पर बोला धावा

image

Jul 2, 2018

तमनार तहसील के खम्हरिया गांव में अंबुजा सीमेंट कंपनी के गेट पर सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं ने धावा बोला वादा खिलाफी से ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश है 2 जुलाई से आंदोलन और कामबंद की दी चेतावनी और केलो कोयलांचल औधोगिक तहसील तमनार के खम्हरिया व करवाही गाँव के सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं ने धावा बोला विभिन्न 8 मांगों को पूरा नही करने वादा खिलाफी से महिलाओं ग्रामीणजनों आक्रोशित है।

1 जुलाई रविवार को गारे पेलमा सेक्टर 4/8 अंबुजा सीमेंट कंपनी के आफिस में धावा बोला गया ऑफिस के सामने पहुंचकर महिलाओं ने 15 दिन पुर्व मांगे गए 8 मांगो की बात कही जो आज दिनांक तब शुरू भी नहीं की गई जबकि कंपनी के अधिकारियों द्वारा 4 मागों को चार दिन के अंदर पूरा करने के आश्वासन दिया गया था महिलाओं द्वारा कंपनी के गेट के सामने आज स्पष्ट चेतावनी दी गई है महिलाएं कल से अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगी व कंपनी का काम भी बंद कराई जाएगी।

हालांकि आज रविवार होने के कारण कंपनी के कोई भी अधिकारी नहीं आए थे साथ ही आज काम बंद था महिलाओं के द्वारा कंपनी के सुरक्षाकर्मीयों को यह बात उनके अधिकारियों तक पहुंचाने को कहा गया इसके साथ ही महिलाओं को सुचना मिली है की कल से गारे पेलमा सेक्टर 4/3 की पेड कटाई होने वाली है जिसे वे कल सुबह 8 बजे महिलाओं के द्वारा इसे भी रोका जाएगा।