Loading...
अभी-अभी:

भोपालः इलेक्ट्रोनिक डिवाइजस से जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

image

Apr 8, 2019

दुर्गेश गुप्ता- डिजिटल इण्डिया के साथ अब आया डिजिटल अपराधियों का मामला दरअसल क्राइम ब्रांच ने इलेक्ट्रोनिक डिवाइजस से जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ास किया है। यह गिरोह इस डिवाइजस की मदद से जुआ खेलने वालों के साथ हेरा फेरी करते थे। क्राइम ब्रांच ऐडिस्नल एस पी ने बताया कि कल मुखबिर की सूचना से यह पता चला कि सुभाष फाटक के विश्राम घाट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

इलेक्ट्रोनिक डिवाइजस से जुआँ खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ की जाती थी हेराफेरी

सूचना पाकर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा दबिश दिए जाने पर 12 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। वहीं एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस एक आरोपी से ज़ब्त को गयी। क्राइम ब्रांच की तशदीक द्वारा पता चला की इस इलेक्ट्रोनिक डिवाइजस से जुआ खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ हार जीत में हेरा फेरी की जाती है इस डिवाइस में ताश के पत्तों में बार कोड लगे हुए थे और एक डिवाइस जो की दिखने में मोबाइल जैसा था। उसमें सेंसर लगे हुए थे और साथ ही एक माइक्रो ईयर फ़ोन था जिसमें डिवाइस ताश के पत्तों को कोड कर पत्ते की गतिविधियों को ईयर फ़ोन की मदद से आरोपी सुनता था और उसी हिसाब से जुआ खेलने वालों के साथ बाज़ी लगायी जाती थी। वहीं इस प्रकार की 2 और डिवाइस भोपाल में होने की सूचना मिली है जिसके लिए क्राइम ब्रांच जाँच में जुटी हुई है। वहीं पकड़े गए आरोपियों को गिरफ़्तार कर आइटी ऐक्ट और जुआ ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।