Loading...
अभी-अभी:

फर्जी किसान बन कर खरीदी और बिक्री का चला रहे गोरखधंधा

image

May 22, 2018

टिमरनी तहसीलदार अलका इक्का हरदा के प्रभारी तहसीलदार अनुराग उइके ने सोमवार को खंडवा रोड़ पर महाराष्ट्र के जलगांव से दो ट्रकों में भरे 805 बोरे चने को जप्त किया तहसीलदार अलका इक्का के बताए अनुसार यह मॉल जलगांव से हरदा की किसी दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से 805 बोरी कीमत लगभग 16 लाख रुपए लाना पाया गया था जिसे जप्त कर मंडी समिति को सौप दिया गया है।

बिना रजिस्टर्ड कंपनी कर रही धोखाधड़ी

आप को बता दें की खास बात यह है कि हरदा मंडी में जिस फर्म के नाम से चना लाया जा रहा था वो रजिस्टर्ड ही नहीं है वही आखिर ऐसा क्या हुआ जो चना जिस मूल्य में हरदा में मिल रहा है उसे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पड़ोसी राज्यों से लाया जा रहा है।

अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा

चना जप्त करने के अगले ही दिन जब हरदा मंडी सचिव से इस मामले को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने तहसीलदार के द्वारा की गई कार्यवाही को ही गलत बताते हुए हरदा मंडी की रजिस्टर्ड फर्म खनूजा ट्रेडर्स के द्वारा उक्त चना बुलाये जाने की बात कह कर मंडी अधिनियम के तहत उस पर दो प्रतिशत टेक्स लेने की बात कही उधर किसानों का आरोप है कि हरदा मंडी में समर्थन मूल्य पर ख़रीदी में समिति के अधिकारियो और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा जारी है।

मंडी सचिव व तहसीलदार दे रहे अलग अलग बयान

हम आपको बता दें कि जप्त चने को मंडी समिति ने उस व्यापारी के गोदाम में रखा है जिसका उल्लेख आज मंडी सचिव कर रहे हैं शायद मंडी सचिव को पहले से ही पता था कि चना किस फर्म के नाम से बुलाया गया है जिस फर्म के गोदाम में जप्त मॉल को रखा गया है इस पूरे मामले को लेकर हरदा मंडी सचिव और तहसीलदार के अलग अलग बयान से किसी बड़ी गड़बड़ी से इंकार नहीं किया जा सकता इस पूरे मामले में जांच की आवश्यकता है ताकि आम किसान परेशान होने से बचे और सरकार की छवि भी धूमिल ना हो।